Box Office CollectionBox Office News

आदिपुरुष पर मंडराया खतरा, 5वें दिन से कलेक्शन में देखने को मिली भारी गिरावट….

‘जरा हटके जरा बचके के’ बाद ओम राउत डायरेक्टेड आदिपुरुष फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत बहुत अच्छी हुई थी हालाकि फिल्म का जबसे टीज़र बाहर आया था तबसे ही फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में घुसती चली गई कभी सैफ अली खान के रावण लुक का मुद्दा तो कभी डायरेक्टर का कृति सेनन को मंदिर में किस करने का मुद्दा हो तभी इस फिल्म को पहले से ही काफी तवज्जो मिली। इस फिल्म को देखने की लोगों में और उत्सुकता बढ़ गई और बस इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही बेहतरीन कमाई कर ली। वीकेंड तक आते आते इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग का पूरा-पूरा फायदा उठाया और साथ ही फिल्म को कई राज्यों में बैन होने के बाद भी काफी फायदा हुआ और तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। कहते हैं ना झूठी पब्लिसिटी के दम पर ज्यादा दिन तक आप टिके नहीं रह सकते तो बस यही आदि पुरुष के साथ भी देखने को मिला धीरे – धीरे फिल्म का रिव्यू न्यूजपेपर और सोशल मीडिया में आने लगा और लोगों का आक्रोश भी बढ़ता हुआ दिखाई दिया तभी सोमवार के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मंगलवार को बहुत कम कमाई की क्योंकि लोगों ने वीकेंड में इस फिल्म को देखने का सोचा क्योंकि हर कोई अपने काम से फ्री होकर टाइम पास करना चाहता था लेकिन वर्किंग डेज की वजह से लोगों से इस फिल्म को फुटेज मिलना बंद हो गया तो बस सिनेमा घर में भी भीड़ कम होने लगी। वहीं प्रभास का अपने लोगों में भी जादू नहीं चल पाया मतलब प्रभास के स्टारडम का तेलुगु बॉक्स ऑफिस पर भी कोई खास असर नहीं पड़ा और फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने लगी।


हफ्ते के पहले सोमवार से ही फिल्म में गिरावट


शुरू के चार दिन तो आदिपुरुष ने वर्ल्डवाइड 375 करोड़ की कमाई की जो वाकई बड़ी संख्या में दिखाई पड़ा। फिल्म ने जहां इस रविवार को हर भाषा में कुल मिलाकर 69.1 करोड़ की कमाई की, वहीं पहले सोमवार को फिल्म मात्र 16 करोड़ ही कमाई कर पाई है। सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई में भयंकर गिरावट दर्ज की गई।


मंगलवार तक कलेक्शन में आई कमी
16 जून को सिनेमाघरों में आई ‘आदिपुरुष’ की जहां देखो बस आलोचना हो रही है कभी इसके डायलॉग से जनता नाराजगी जता रही है तो कहीं इस फिल्म को बैन करने के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेज रहे हैं. ऐसे में इन सब विवादों का असर अब उल्टा पड़ रहा है और इससे फिल्म की कमाई पर भी उल्टा असर पड़ते हुए दिख रहा है।अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने सिर्फ 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब तक 247.90 करोड़ रुपये हो गई है।पहले दिन फिल्म ने कुल 86.75 करोड़ कमाये, जिसमें से 37.25 करोड़ हिंदी, 0.4 करोड़ मलयालम, 48 करोड़ तेलुगू, 0.7 करोड़ तमिल और 0.4 करोड़ कन्नड़ से कमाये। दूसरे दिन फिल्म ने 65.25 करोड़ कमाये, जिनमें से 37 करोड़ हिंदी, 26.65 करोड़ तेलुगू, 0.3 करोड़ मलयालम, 0.8 करोड़ तमिल और 0.5 करोड़ कन्नड़। पहले दिन के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78% की गिरावट देखी गई। चौथे दिन फिल्म ने महज 16 करोड़ कमाये। जिसमें से 8.5 करोड़ हिंदी से, 6.9 करोड़ तेलुगू से, 0.1 करोड़ मलयालम से, तमिल से 0.35 करोड़ और कन्नड़ से 0.15 करोड़ कमाये। तीसरे दिन के मुकाबले फिल्म की चौथे दिन की कमाई में 76.85% की गिरावट आई है और ये बहुत बड़ी संख्या है। पांचवें दिन फिल्म ने केवल 10.80 करोड़ ही कमाये हैं।

तेलुगु भाषा में फिल्म बनाने का नहीं पड़ा जनता पर खास असर
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पसंदीदा स्टार प्रभास हैं जिन्हे बाहुबली के बाद से लोगों ने और ज्यादा पसंद किया इससे सब वाकिफ हैं लेकिन ‘आदिपुरुष’ का जलवा वहां भी चल नहीं पाया। तेलुगु सिनेमा के स्टार की फिल्म ने पांचवें दिन रीजनल भाषा में महज 4.5 करोड़ का सिंगल डे बिजनेस किया है, और भाषाओं में में इस फिल्म का परफॉर्मेंस और भी निराशाजनक रहा।


“जरा हटके जरा बचके” को “आदिपुरुष” से मिला बड़ा फायदा


बॉक्‍स ऑफिस पर एक ओर जहां ‘आदिपुरुष’ की कमाई में दिन प्रतिदिन जबरदस्‍त गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं ‘जरा हटके जरा बचके’ की गाड़ी पुरानी हो जाने के बावजूद भी फिर से चल पड़ी है। विक्‍की कौशल और सारा अली खान की फिल्‍म ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी जहां अच्छा खासा फिल्म ने कमाया लेकिन इस शुक्रवार जब’आद‍िपुरुष’ की बंपर ओपनिंग हुई उसके बाद एक दम से आदिपुरुष को तव्वजो मिलने लगी और विकी और सारा की फिल्म खास कमा नहीं पाई पर वहीं सोमवार को इस फिल्‍म की कमाई बढ़ गई है क्योंकि आदिपुरुष को अब विरोध की वजह से लोग का फिल्म की तरफ कम रुझान जा रहा है बल्‍क‍ि सोमवार को जरा हटके जरा बचके ने बीते शुक्रवार के बराबर 1.08 करोड़ का कलेक्‍शन कर चौंका दिया है, क्‍योंकि पूरी उम्‍मीद थी कि 18वें दिन फिल्म क्या ही चल पाएगी पर ये एक बहुत बड़ा बदलाव है।
ये तो थी हाल फिलहाल आई फिल्म का कलेक्शन रिपोर्ट था जो की अभी ऑफिशियल नहीं आया है पर जल्द आने की उम्मीद है जिससे आंकड़े साफ हो जाए। अब आगे और भी बड़ी बैनर की फिल्म आने वाली है जिसका इंतजार प्रभु को है ।

Share