Bollywood news

फिल्म जवान के डायरेक्टर और शाहरुख से बेहद खफा हैं फिल्म की अभिनेत्री नयनतारा, दीपिका पादुकोण है इसकी वजह…

एटली निर्देशित फिल्म जवान जिसने दुनियाभर में 900 करोड़ तो कमाए ही हैं लेकिन इसके साथ ही शाहरुख खान के मुख्य भूमिका में होने की वजह से करोड़ों लोगों इस फिल्म को देखने गए वहीं दूसरी ओर शाहरुख के फैंस कई बार फिल्म को देखने गए। इस फिल्म में कई सारी अभिनेत्रियां नज़र आई जहां नयनतारा उनकी प्रेमिका की भूमिका से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही हैं। अभिनेत्री के शानदार अभिनय को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में साउथ सितारों को और ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी। जैसे विजय देवरकोंडा, रश्मिका मन्दाना,सामंथा प्रभु और अब नयनतारा भी ‘जवान’ का हिस्सा बन गई है लेकिन बॉलीवुड गलियारों से खबर आ रही है कि नयनतारा और फिल्म के निर्देशक एटली के बीच मतभेद नज़र आ रहे हैं। दरअसल नयनतारा,’जवान’ की रिलीज के बाद से डायरेक्टर और शाहरुख खान से नाखुश हैं क्योंकि फिल्म में उनकी भूमिका काट दी गई थी साथ ही, दीपिका पादुकोण के किरदार को हाइप में दिखाया गया और नयनतारा के किरदार को काफी हद तक दरकिनार कर दिया गया और कहीं न कहीं इस बात पर सच्चाई है भी क्योंकि खबरें आ रही हैं कि फिल्म में दीपिका की भूमिका को कैमियो बताया गया था, लेकिन कई लोगों का मानना है कि वास्तव में ऐसा नहीं हुआ फिल्म में दीपिका का किरदार कहीं न कहीं मुख्य और दमदार था।


साउथ इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा इतनी खफा हैं कि फिल्म रिलीज के बाद अब दोबारा उन्होंने एटली की फिल्मों में काम न करने का मन बना लिया है जाहिर तौर पर वह एटली के इस डिसीजन को लेकर काफी अपसेट हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म जवान को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इंडिया में जवान 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये कमाई बढ़ने ही वाली है फिल्म ने इतने दिन में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आईं थी।नयनतारा जवान के प्रमोशनल इवेंट्स का भी हिस्सा नहीं रही। इतना ही नहीं मुंबई में जवान की सक्सेस के बाद रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नयनतारा शामिल नहीं हुई थीं। इवेंट में शाहरुख खान,दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, एटली शामिल हुए थे।पर इस बात को गलत नजरिए से न देखे तो दूसरा पहलू ये है कि नयनतारा अपने खराब प्रमोशनल एक्सपीरियंस की वजह से फिल्म का प्रमोशन नहीं करती हैं। वह नो प्रमोशन पॉलिसी में विश्वास रखती हैं उनका मानना है कि उनका काम एक्टिंग करना है ना कि प्रमोशनल एक्टिविटी का हिस्सा बनना।

Share