Bollywood news

आदिपुरुष के प्रमोशन में मंदिर परिसर में “किस” को लेकर मचा हंगामा, दूरदर्शन की लोकप्रिय रामायण की अभिनेत्री ने उठाई आवाज़….

adipurush

फिल्म आदिपुरूष से कौन अवगत नहीं है सभी को पता है कि बिग बैनर के तले एक फिल्म आने वाली है जिसे शुरुआत से ही खास पसंद नहीं किया गया है और तो और ये फिल्म हमारी माइथोलॉजी रामायण पर आधारित है इस फिल्म में कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे। दरअसल इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक्टर्स इधर उधर जा रहे हैं वहीं कुछ ही दिनों पहले अभिनेत्री कृति सेनन और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत भी तिरुमाला तिरुपति मंदिर गए जहां खुलेआम ओम ने कृति को गले लगाकर गालों पर किस्स कर दिया जिसकी वीडियो पूरे सोशल मीडिया में फ़ैल गई और राजनीतिक लोगों ने इसपर पूरी तरह से अपना गुस्सा दिखाया वहीं मंदिर के पंडित तक इस वजह से खासा नाराज़ दिखे।
पुरानी रामायण की सीता भड़की और लगाई सबकी क्लास….
हमारे दूरदर्शन की रामायण जिसमें दीपिका चिकलिया ने सीता का किरदार निभाया जहां जनता से उन्हे काफी स्नेह मिला और कहीं न कहीं जनता के दिमाग में राम , सीता, लक्ष्मण का चेहरा ही ये तीनों एक्टर्स अरुण गोविल, दीपिका चिकलिया,सुनील लहरी बन गए थे वहीं दीपिका ने कृति सेनन और ओम राउत के इस वीडियो पर इंटरव्यू में बोला कि उन्हें लगता है आजकल के एक्टर्स के साथ सामान्य परेशानी दिखाई पड़ रही है क्योंकि ये लोग न ही अपने कैरेक्टर को समझते हैं ना उसके इमोशंस को जानने की कोशिश करते हैं।दीपिका आगे कहती हैं कि आदिपुरुष उन एक्टर्स के लिए सिर्फ एक फिल्म है। इनके लिए बहुत ही मुश्किल होगा जहां ये अपने चरित्र को अपनी आत्मा से जुड़ा हुआ महसूस करें। दीपिका ने टिप्पणी की कि कृति खुद को सीता नही देख पा रही है क्योंकि उन्हें पता है की ये कैरेक्टर ये फिल्म करते ही दूसरी फिल्मों के लिए दौड़ लगाएंगे क्योंकि इन सबके लिए फिल्म मैटर करती है और उससे कमाया हुआ पैसा।
दूरदर्शन की रामायण का प्रभाव…..
1987 की रामानंद सागर की रामायण दूरदर्शन की सफल टीवी सिरीज़ में आता है ये एक ऐसा नाटक था जिसके 10 करोड़ दर्शक हुआ करते थे इस धारावाहिक की लोकप्रियता इतनी पहुंच गई थी की जैसे ही रामायण का टेलीकास्ट होता पूरा भारत ठहर जाता था सड़कें खाली और दुकानें बंद हो जाती थी इसलिए मीडिया में इसे रामायण फीवर कहा गया था। नाटक का इतना प्रभाव हुआ की जनता जब भी अरुण गोविल को देखती तो उनके पांव छूती और उन्हें राम ही बुलाती और दीपिका चिकलिया को भी सीता ही कहने लगे थे लोग।


आदिपुरुष एक एडवांस फिल्म..आखिर क्या है खास
आदिपुरुष एक पौराणिक हिंदी फिल्म है जो की रामायण पर आधारित है इस फिल्म को निर्देशित किया है ओम राउत ने इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका निभाते हुए आएंगे नज़र वहीं कृति सेनन आदिपुरुष में सीता की भूमिका में होंगी और सैफ अली खान होंगे रावण की भूमिका में होंगे। फिल्म का जबसे टीजर आया है तभी से इसके ऊपर काफी कंट्रोवर्सी होने लगी है कभी कुछ मुद्दा उठ रहा है तो कभी कुछ। हालाकि फिल्म एक नए ग्राफिक में दिखाई जाएगी जिसके लिए लोग काफी उत्साहित हैं और 16 जून को फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग भी की जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं ।

Share