Bollywood news

आखिरकार खिलाड़ी को मिल ही गई देश की नागरिकता, फैंस के साथ मनाई खुशी….

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में एक नाम है अक्षय कुमार का जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों का हमेशा दिल जीता है आज उसी खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार को भारत देश की नागरिकता मिल चुकी है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ शेयर भी किया वो भी इतने शुभ दिन पर। 77वां स्वतंत्रता दिवस जहां एक ओर देश को आजादी मिली थी वहीं अक्षय कुमार को उनकी भारत की नागरिकता मिल गई है। चाहे अक्षय देश के लिए कुछ भी करें हमेशा उनपर देश का नागरिक ना होने का सवाल जरूर खड़ा होता था पर अब सब कुछ बदल गया है अक्षय कुमार को भारत का पासपोर्ट मिला है।

उन्होंने ट्वीट पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा “दिल और सिटीजनशिप दोनों हिंदुस्तानी हैप्पी इंडिपेंडेंस डे जय हिंद” दरअसल इससे पहले तक अक्षय के पास पहले कनाडा की नागरिकता थी जिसकी वजह से उन्हें अलग महसूस होता होगा या कराया जाता होगा लेकिन अब भारत की नागरिकता पाकर एक्टर काफी खुश हैं उनके सभी फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।

कनेडियन से अक्षय का हिंदुस्तानी बनने का सफर
अक्षय कुमार ने अपना करियर या कह ले कि उससे पहले भी उन्होंने सब कुछ भारत में रह कर ही किया है लेकिन तब भी अंदर से वो भारतीय होकर भी नहीं थे और इसके लिए काफी वक्त से अक्षय भारत की नागरिकता लेने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे थे इसलिए एक्टर को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही थी हमेशा इसी बात को लेकर मीडिया में उन पर सवाल भी उठते रहते थे। कुछ भी देश के लिए बोलने पर या करने पर सोशल मीडिया पर अक्षय को लोग कनाडा कुमार का टैग देते थे। जब सब कुछ अच्छा जा रहा होगा तो एक्टर को ट्रोल करने के लिए लोग उनकी फिल्मों पर निशाना साधते थे क्योंकि उनका मानना था की इंडिया में रह कर जिसकी रोटी खा रहे हैं जहां से आपका परिवार पलता है उस देश की नागरिकता आपके पास नहीं है आप कुछ भी कर लें या कह ले आप दूसरे देश के नागरिक ही रहेंगे। जब भी देश को लेकर मुद्दा उठा चाहे वो सिटिजनशिप का मुद्दा हो या कश्मीर का हमेशा सीधा निशाना अक्षय कुमार पर मारा गया लेकिन आज उन लोगों की बोलती बंद हो चुकी है। अक्षय कुमार अब भारतीय नागरिक बन गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर यानी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल डॉक्यूमेंट शेयर किया है और फैंस को ये खुशखबरी दे दी है।

अक्षय की पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रिया..


अक्षय कुमार के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रहीं है एक यूजर ने लिखा- अक्षय कुमार भी आजाद हो गए आज। एक और यूजर लिखते हैं हेटर्स के पास एक ही चीज थी बोलने के लिए अब वो भी चली गई है जय हिंद, वहीं एक और लिखते हैं” सर आपने हेटर्स के मुंह पर तमाचा मार दिया, स्वतंत्रता दिवस की बधाई। एक यूजर ने ये भी लिखा” सबकी बोलती बंद अब”। अक्षय कुमार ने 2019 में एक इवेंट में बताया था कि वह जल्द ही इंडियन पासपोर्ट के लिए अप्लाई करेंगे सोचिए इतने सालों से वो इतनी बड़ी सेलिब्रिटी होने के बावजूद देश की नागरिकता के लिए कितनी जद्दोजहद करते दिख रहे थे और अब उनके पास इंडियन पासपोर्ट आ गया है और वह भारतीय नागरिक बन चुके हैं।

ओ एम जी 2 की अपार सफलता


नागरिकता के टॉपिक के साथ एक बड़ी खबर है कि अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाल करती दिख रही है और बिना किसी विवाद के फिल्म को बेहद पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में अक्षय के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आए। ये फिल्म एक बहुत ही नाजुक विषय पर बनी हुई है। इस फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन को लेकर है। जहां एक ओर भारत देश आजाद हुआ है लेकिन विचारों से अभी भी वो गुलाम है क्योंकि भारत में सेक्स जैसे मुद्दे पर बात करना शर्मिंदगी या अपराध माना जाता है। देश के युवा इस विषय पर न माता-पिता से बात कर पाते हैं और न ही स्कूल में टीचर से उनको कोई मदद नहीं मिलती क्योंकि ये वर्षों से एक टैबू रहा है। हार कर वो इंटरनेट, दोस्तों और किताबों के गलत ज्ञान से अपने सवालों के जवाब ढूंढते हैं और इस चक्कर में कुछ अनर्थ कर बैठते हैं। अक्षय तो अच्छे कलाकार हैं ही साथ में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने अपनी बेहतरीन अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया तभी तो गदर 2 जैसी बड़ी फिल्म को टक्कर देते हुए नजर आई फिल्म। इस फिल्म के बाद अक्षय जल्द ही “सोराई पोट्रू” के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं ये फिल्म 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगीइस फिल्म में अक्षय के साथ राधिका मदान और परेश रावल लीड रोल में नजर आएंगे वहीं इसी साल अक्षय कुमार एक और बड़ी फिल्म में आयेंगे नजर फिल्म का नाम है ” द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू” इस फिल्म में अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा के साथ दिखेंगे और ये फिल्म अक्टूबर तक होगी रिलीज।

Share