Bollywood newsMovie Explore

बाकी फिल्मों की वजह से अधर में लटक गई OMG 2 की नैया, सेंट्रल बोर्ड की तरफ से फैसले का इंतजार !


आए दिन बॉलीवुड फिल्म्स कॉक्ट्रोवर्सी में फसती चली जा रही है, चाहे आदिपुरुष की बात हो या केरला स्टोरी सभी जगह एक जैसा हाल मिला सभी प्रोडक्शन हाउस को जनता की नफरत का सामना करना पड़ा। हालाकि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्सऑफिस में अच्छे पैसे कमाए पर कहीं न कहीं आदिपुरुष को लेकर लोगो का गुस्सा जायज था क्यूंकि उस फिल्म का स्तर काफी गिरा हुआ था वो भी हिंदू माइथोलॉजी का जिससे लोगों की भावनाएं जुड़ी थी। वहीं अगर बात एक नई कंट्रोवर्सी की करें तो फिल्म ” ओह माय गॉड” 2 सिनेमाघरों में आने वाली है और उस फिल्म के एक छोटे से सीन की वजह से पूरी फिल्म पर बैन लगने की बातें गलियारों में हो रही है। पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार और यामी गौतम स्टारर फिल्म ओएमजी 2 के लिए कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही जहां कुछ रिपोर्ट्स का मानना है फिल्म शायद बैन हो जाएगी क्यूंकि मेकर्स को फिल्म का टीजर डिलीट करने को कहा गया है। वहीं एक ओर जहां फिल्म के बैन को लेकर चर्चा है तो वहीं कुछ का मानना है की फिल्म में LGBTQ और होमो सेक्सुअलिटी के विषय को उठाया गया है इसी वजह से सेंट्रल बोर्ड फिल्म रिलीज नहीं होने दे रही है।

आखिर क्या है मुद्दा ??
जैसा की आप जानते होंगे की फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और फिल्म को जैसे किसी की नज़र लग गई हो क्योंकि सेंट्रल बोर्ड की तरफ से फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही है पर उससे पहले अभी ये फिल्म परीक्षण समिति के पास गई है और उसके बाद फिल्म को उसके कॉन्टेंट के हिसाब से U, A/UA सर्टिफिकेट देती है और कोई सीन को फिल्म से हटाना हो या कट्स लगाने हो तो उसके लिए भी फिल्म निर्माताओं को ये भी करना होता है जिससे जनता के सेंटीमेंट्स हर्ट न किए जाएं । अब फिल्म को मुश्किल से एक महीना रह गया है रिलीज होने में इसलिए उम्मीद की जा रही है समिति जल्द से जल्द इस पर फैसला सुना दे हालाकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है फिल्म के इससे पहले वाले पार्ट में हिंदू देवी देवताओं के इमेज को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था और फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इस बार क्लीन चिट कब मिलेगी कुछ नहीं पता।
अक्षय कुमार को आखिर किसकी नज़र लगी..
इंडस्ट्री में हर साल चार से पांच या उससे भी ज्यादा फिल्म्स करने वाले अक्षय कुमार कभी खाली बैठे नहीं नज़र आते उन्हें अपने काम से काफी कुछ मिला है इसी वजह से अक्षय कुमार फ्री बैठे नहीं दिखते हैं लेकिन ये कुछ एक साल अक्षय के लिए बेहद खराब साबित हो रहे हैं जहा अक्षय को इस बात से फर्क नहीं पड़ रहा है वो बस अपना काम करते ही चले जाते हैं। कुछ समय से अक्षय कुमार की जो फ़िल्म फ्लॉप रही वो थी सेल्फी, राम सेतू, कटपुतली, रक्षा बंधन,सम्राट पृथ्वीराज, अतरंगी रे और आज जब फिल्म के हिट होने के पूरे आसार थे तो फिल्म सेंसर बोर्ड ने अटका दी।
पंकज त्रिपाठी जीत पाएंगे लोगों का दिल

अपने करियर में हमेशा लोगो के भीतर अपने किरदार की छाप छोड़ने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी ने परेश रावल जैसे अभिनेता की जगह को संभाला है और पूरी जनता को भरोसा है की वो अपना काम बखूबी निभाएंगे। कांतिशरण मुद्गल की भूमिका में पंकज नजर आने वाले हैं उनके लुक और एक साधारण भक्ति-भाव वाले किरदार को टीजर के बाद से काफी सराहा जा रहा है। इस फिल्म से और किरदारों से उम्मीदें कुछ ज्यादा है क्योंकि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट जिस हिसाब से सुनने में आ रहा है तो फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा।

आखिर कब तक आएगा रिव्यू टीम का फैसला…

आदिपुरुष के बाद से सेंट्रल बोर्ड को फटकार लगी है की कहावत है कि दूध का जला छांछ भी फूंक फूंक के पीता है और इस सब के बीच फंस गई OMG 2 हालांकि अभी कोई भी मुद्दा बनाना ठीक नहीं होगा क्योंकि अभी तक कोई ठोस कदम या फैसला सामने नहीं आया है अभी तो सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया जारी है। टीजर वीडियो के एक सीन ने पूरी फिल्म को अटका दिया, जिसमें भगवान श‍िव के अवतार में अक्षय कुमार रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं और उनके ऊपर यार्ड की पाइपलाइन से पानी की बौछार हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सेंसर बोर्ड यहां तक सोच रहा है‍ क‍ि लोगों को ये सीवर का पानी न लगे अब इतने से सीन के लिए पूरी फिल्म पर सवाल उठना शुरू हो गया है पर उम्मीद की जा रही है की फिल्म को सेंट्रल बोर्ड मुक्त करे और जल्द से जल्द ये फिल्म सिनेमाघरों में धूम मचाए।

Share