Box Office News

कांस में भारतीय फिल्म “केनेडी” को स्टैंडिंग ओवेशन, अनुराग कश्यप का कमबैक

कांस फिल्म फेस्टिवल का 76 वां संस्करण पूरा हो चुका है ये फेस्टिवल करीब 16 मई से 27 मई तक चला करीब 10 दिनों के इस फेस्टिवल में दुनिया की कई सारी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।स्वीडिश फिल्म निर्माता रूबेन ओस्टलुंड को इस अवसर के लिए जूरी की अध्यक्षता मिली। भारत से इस अवसर के लिए इस वर्ष सिर्फ बड़े अभिनेता अभिनेत्री ही नहीं एकत्रित हुए बल्कि इस बार बड़े बड़े सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स भी गए थे और भारत की खूबसूरती कांस में झलकते हुए नज़र आ रही थी। इस वर्ष भारतीय फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें “केनेडी”, “आगरा” और “नेहेमिच” शामिल है इन फिल्मों को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

कांस में भारतीय फिल्म ” केनेडी” को स्टैंडिंग ओवेशन

” कैनेडी” जो की अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट की गई है इस फिल्म को काफी प्रशंसा प्राप्त हुई ये एक पुलिस नोयर फिल्म है। दरअसल फिल्म की आधी रात को अवार्ड शो के बाद स्क्रीनिंग की गई और जब फिल्म पूरी हुई फेस्टिवल तालियों से गूंज उठा और सिर्फ तालियां नहीं बल्कि स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला वहीं कनु बहल की फिल्म आगरा को 5 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला ये भारत के लिए एक बड़ा ही प्राउड मोमेंट था।

अनुराग कश्यप का बड़ा कमबैक

76 वें कांस में अपनी फिल्म को देख कर और साथ ही दूसरे देश में जाकर अपनी फिल्म के लिए 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन इससे गर्व की और क्या बात हो सकती है।इस फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और जब तालियों की गड़गड़ाहट से पूरी जगह गूंज उठी तब ये देख कर दोनो ही एक्टर्स भावुक हो गए और खुशी से आंखें नम हो गई। दरसल अगर फिल्म की बात की जाए तो कैनेडी में उदय (राहुल भट्ट) एक पूर्व इंसोमेनिएक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जो की एक कॉन्ट्रैक्ट किलर में बदल गया है जिसे कैनेडी से जाना जाता है और जो भी उसे जानता था उन्हें लगता था वो मर चुका है। वहीं सनी इस फिल्म में कैनेडियन फीमेल फेटेल का किरदार निभा रहीं हैं और इस फिल्म से अनुराग कश्यप ने बड़ी ही जोरदार वापसी की है।

अनुराग कश्यप का करियर ग्राफ

भारतीय फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का फैन आखिर कौन नहीं है कई बड़े बड़े अवार्ड्स अपने नाम कर अनुराग कश्यप ने खुद को प्रूव किया है।वहीं 2013 में गवर्नमेंट ऑफ फ्रांस की तरफ से (Ordre desArts et des) ” knight of the Order of Arts and Letters” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

रामगोपाल वर्मा की सत्या फिल्म से करियर को मिला बड़ा ब्रेक उसके बाद सत्या, ब्लैक फ्राइडे , नो स्मोकिंग, गैंग्स ऑफ वासेपुर ने तो आते ही धमाल मचा दिया की आज भी लोग उस फिल्म की बेहद तारीफ करते हैं उसके बाद देव डी, गुलाल , देट गर्ल इन येलो बूट्स, थे लंचबॉक्स, बॉम्बे टाकीज , अगली, रमन राघव , मुक्काबाज ये तो थी अनुराग की फिल्म वहीं अनुराग कश्यप की ओ टी टी प्लेटफार्म नेटफ्लिक पर वेब सीरीज आई सेक्रेड गेम्स जो की विक्रम चंद्रा की नोवेल पर आधारित थी।इस हिट करियर ग्राफ में कई असफलताएं और सफलताएं देखने के बाद तो किसी को भी दूसरे देश में अपने भारत के लिए तालिया बजेंगी तो कोई भी भावुक होगा ही।

अनुराग कश्यप और राहुल भट्ट ने ये कहा

”कान्स में दुनिया को अपनी फिल्म दिखाना हमेशा खास होता है। ये लाइफ के लिए एक यादगार पल होता है। ‘कैनेडी’ मेरे लिए बहुत ही खास फिल्म होने के साथ दिल के बेहद करीब है। हमने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगाई है। दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं काफी शुक्रगुजार की भावना से ओतप्रोत हो गया हूं। मैं एक ही समय में बहुत एक्साइटेड और भावुक महसूस कर रहा हूं।”

वहीं राहुल भट्ट का कहना है ’कैनेडी’ हमारी कड़ी मेहनत का फल है। फिल्म रोमांचक है, जो कि आपको अंत तक बांधे रखती है जब मैं अपनी टीम के साथ कान्स में दुनिया को हमारी फिल्म दिखा रहा था तब मुझे गर्व महसूस हो रहा था इसके लिए मैं सभी का खासकर अनुराग जी का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे मुम्किन बनाया।’

Share