Bollywood news

चाँद पर खुद की जमीन के मालिक हैं ये बॉलीवुड एक्टर्स: सुशांत सिंह राजपूत, शाहरुख खान !

भारत को इस स्वतंत्रता दिवस के महीने में मिली बड़ी ऐतिहासिक जीत आखिरकार चंद्रयान –3 ने चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कर कामयाबी को अपने नाम किया दरअसल 23 अगस्त 2023 को शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान ने चांद पर पहुंच कर देश का नाम रोशन कर दिया। चंद्रयान की इस फतह पर पूरा भारत देश एकत्र होकर जश्न मना रहा है। वहीं बॉलीवुड के गलियारे में भी इस खुशी का जश्न मनाया गया देश के सितारों ने और इस खुशी को उन्होंने अपने फैंस के साथ बांटा। पूरा ट्विटर देश की इस अचीवमेंट पर गर्व महसूस कर रहा है जहां रूस का लूना 25 चांद पर भेजा गया लैंडर मिशन था जो की चांद में ही क्रैश हो गया वहीं भारत के चंद्रयान – 3 ने चांद की पहली तस्वीर साझा भी कर दी।
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर दी देश को बधाई
” A billion hearts saying thank you ISRO you have made us so proud. Lucky to be watching india make history. India is on the moon, we are over the moon”.

सलमान खान ने सभी इसरो के साइंटिस्ट को बधाई दी और लगाया देश का नारा….
” Congratulations to all the scientists at ISRO as #Chandrayan3 has successfully soft landed on the moon. Entire country is proud. Bharat mata ki jai.”

रितेश देशमुख ने इंस्टाग्राम में डाली परिवार की वीडियो जिसमे बच्चों संग सभी चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे और साथ ही रितेश ने ट्विटर पर लिखा
” सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी!!! Congratulations team # chandrayan3 & team @isro for filling our hearts with extreme pride. Jai Hind”


अमिताभ बच्चन ने गर्व से एक कविता के साथ इस खुशी को जाहिर किया
” ” ये चाँद उदित होकर नभ में, कुछ ताप मिटाता, हम सब का,लहरा लहरा ये परचम, आज , संदेश सुनाता भारत का ;
ये देश हमारा भारत है,अधिकार है विश्व के पन्नों पर ,प्रथम रहा है, प्रथम रहेगा , शिवंकर, शंकर शिवशंकर ! ”
~ अमिताभ बच्चन


बॉलीवुड हस्तियों द्वारा देश को और चंद्रयान 3 में लगी इसरो के साइंटिस्ट की मेहनत और लगन को सलाम मिला लेकिन शायद ये बात बहुत कम लोगों को ही पता हो की बॉलीवुड के कुछ ऐसे भी सितारे हैं जिन्होंने चांद पर पहले से खरीदी हुई है अपनी जमीन जी हां एक तरफ जहां चांद पर भारत पहुंच गया है वहीं दूसरी तरफ पहले से ही इन हस्तियों ने चांद की जमीन के हिस्से को किया है अपने नाम आइए बताते हैं उन सेलिब्रिटी के बारे में:–


सुशांत सिंह राजपूत

एम एस धोनी जैसी फिल्में दे चुके सुशांत सिंह राजपूत आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कमी हर किसी को खलती रहेगी। सुशांत एक बहुत ही इंटेलिजेंट और अंतरिक्ष, विज्ञान और चांद तारों में काफी रुचि रखते थे यहां तक उनके पास चांद तारों को करीब से देखने वाला लाखों रूपये का टेलिस्कोप भी है जो उनका समय बिताने वाला कोना हुआ करता था। यहां तक की सुशांत सिंह राजपूत का नाम उसी लिस्ट में शुमार है जिन्होंने चांद पर जमीन खरीदी हुई है सुशांत ने 25 जून 2018 को चांद पर जमीन खरीदी उन्होंने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से चांद पर वो हिस्सा हासिल किया था और उनकी जमीन चांद के ” सी ऑफ मसकोवी” में है पर वहां जाने से पहले ही सुशांत बहुत दूर चले गए कोरोनाकाल में सुशांत ने आत्महत्या कर इस दुनिया से विदा ले लिया।

शाहरुख खान

रोमांस किंग के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान दिग्गज कलाकारों में एक हैं जहां एक और पूरा देश उनका दीवाना है वहीं उनके फैंस उनके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं शाहरुख खान ने ट्वीट करके अपने ही अंदाज में देश को चांद पर पहुंचने की बधाई दी
” Chaand Taare todh laoon….Saari Duniya par main chhaoon. Aaj india aur @isro chhaa gaya. Congratulations to all the scientists and engineers…the whole team which has made India so proud. Chandrayaan-3 has successfully
soft-landed on the moon.”

ये थी चंद्रयान की बात वहीं चांद पर जमीन के एक टुकड़े के मालिक हैं हमारे किंग खान जिन्होंने अपने डायलॉग में या गानों में अपनी प्रेमिका के लिए चांद तारे तोड़ लाने की बात कही है वही शाहरुख खान ऑफिशियल चांद पर एक जमीन के मालिक बन चुके हैं और वो भी बिना किसी खर्चे के। दरअसल शाहरुख खान ने जिस तरह से दुनिया की जनता पर अपने रोमांस का जादू डाला हुआ है उसके लिए फैंस कुछ भी कर सकते हैं तभी तो शाहरुख खान की एक डाई हार्ट फैन ने शाहरुख को चांद का टुकड़ा गिफ्ट किया है और ये कोई भारतीय फैन नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई महिला फैन की तरफ से सुंदर सा तोहफा था शाहरुख के लिए और शाहरुख अपनी उस फैन से मिल भी चुके हैं और जब शाहरुख को ये गिफ्ट मिला वो बेहद खुश हुए क्योंकि अब तक का उनका सबसे स्पेशल गिफ्ट था।फिलहाल तो बॉलीवुड से यही दो लकी अभिनेता हैं बाकी ये फेहरिस्त अब लंबी होती जाएगी अब देखना ये है की बॉलीवुड से अब कौन लेगा चांद पर जमीन …

Share